• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

राजस्थान में इन तरीकों से बनवाए थे फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 3363 पृष्ठों का आरोप पत्र पेश

जयपुर। राज्य एटीएस ने बुधवार को फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर हथियार खरीद फरोख्त के मामले में 38 अभियुक्तों के विरुद्ध 3363 पृष्ठों का आरोप पत्र न्यायालय मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, जयपुर में पेश कर दिया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी उमेश मिश्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर राज्य से फर्जी आर्म लाइसेंस बनवाकर हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के संबंध में थाना एसओजी जयपुर में दर्ज प्रकरण का अनुसंधान राजस्थान एटीएस द्वारा किया गया है। राजस्थान व अन्य राज्यों के निवासियों के आर्म्स लाइसेंस बनाने में इस गिरोह ने कई तरीके अपनाए थे।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने बताया कि इस अपराध में मोहम्मद जुबेर निवासी अजमेर व जम्मू कश्मीर के गृह विभाग एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों यथा कुपवाड़ा, कठुआ, श्रीनगर, रामबन इत्यादि से षड्यंत्र व मिलीभगत कर फर्जी लाइसेंस बनवाने व फर्जी आर्म्स लाइसेंसो पर शस्त्र विक्रय करने के नियमों की अवहेलना करते हुए भारी-भरकम राशि वसूल कर लाइसेंस बनाना पाया गया। इन लाइसेंसो के आधार पर मोहम्मद जुबेर द्वारा मैसर्स मालवा बंदूक घर देवास, मध्य प्रदेश के प्रोपराइटर मोहम्मद जफर खान व उसके पिता प्यार मोहम्मद से मिलीभगत कर हथियार खरीदे गए। मोहम्मद जफर खान व प्यार मोहम्मद को प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में अब तक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 6 मुख्य अभियुक्तगण मोहम्मद जुबेर, राहुल ग्रोवर, विशाल आहूजा, मोहम्मद जफर, सुनील शर्मा एवं दीपक गुलाटी सहित कुल 55 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1188 आर्म्स लाइसेंस व 66 हथियार व रिकॉर्ड जब्तकर बाद अनुसंधान बुधवार को प्रकरण में गिरफ्तारशुदा 38 अभियुक्तगणों के खिलाफ 3363 पृष्ठो का आरोप पत्र न्यायालय मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर में पेश कर अन्य गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों तथा वांछित व संदिग्ध अभियुक्तगणों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन के लिए प्रकरण धारा 173(8) दंड प्रक्रिया संहिता में लंबित रखा गया।

ये हैं लाइसेंस बनवाने के तरीके

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Introduced 3363 pages charge sheet in case of arms purchase from fake arms licenses
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, charge sheet in case of arms purchase, arms purchase case, fake arms licenses case, rajasthan ats, court chief metropolitan magistrate jaipur, additional director general police ats and sog umesh mishra, crime in rajasthan, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, राजस्थान में अपराध, न्यायालय मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी उमेश मिश्रा, फर्जी आर्म्स लाइसेंस, हथियार खरीद फरोख्त मामला, आरोप पत्र, एटीएस राजस्थान, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved