जयपुर। प्रदेश में आए दिन परीक्षा के समय होने वाली नेटबंदी अब आम होने लगी है। कभी कोई परीक्षा... कभी कोई परीक्षा... और सरकार नेट बंद कर देती है। हालांकि सरकार नेटबंदी कर परीक्षा के दौरान नकल रोकने के प्रयास करती है, लेकिन सरकार का यह प्रयास लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है। इसके अलावा प्रदेश में ऑनलाइन होने वाले सभी कार्य प्रभावित हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद अब एक बार फिर नेटबंदी की जा रही है। रविवार को होने वाली आरएएस प्री भर्ती परीक्षा में कई जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों ने नकल की रोकथाम के लिए ये कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि नकल गिरोह पर लगाम कसने के लिए जयपुर में रविवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे, अजमेर में सुबह 9 से 1 बजे, बीकानेर में सुबह 9 से 1 बजे, चूरू में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे, श्रीगंगानदर में सुबह 8 से 2 बजे, हनुमानगढ़ में सुबह 8 से 2 बजे नेट बंद रखा जाएगा। परीक्षा के बाद इंटरनेट व्यवस्था सुचारू होगी।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope