जयपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ महाजन ने शिवरात्रि पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, प्रशासन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर शिवरात्रि पर्व पर मोती डूंगरी स्थित मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर एवं अन्य शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहने के दौरान एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान पुलिस उपायुक्त उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, यातायात को सुरक्षा व यातायात से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा नागरिक सुरक्षा को भी अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा विभाग को निर्धारित यात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां, डॉक्टर्स तथा नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस एवं देवस्थान विभाग के अधिकारियों को मंदिर प्रशासन से समन्वय रखते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope