• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सर्विस वोटर्स को भारत निर्वाचन आयोग ने दी ईटीपीबी तकनीक की सुविधा

jaipur news : India Election Commission has given ETPB technology facility to service voters - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के सर्विस वोटर्स (नियोजित मतदाताओं) के मतदान के लिए इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबी) तकनीक की सुविधा दी है। इससे मतदान प्रक्रिया में लगने वाला समय आधा रह जाएगा।

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) एमएम तिवारी ने बताया कि उपचुनावों में कुल 11 हजार 580 सेवा नियोजित मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 11 हजार 437 पुरुष तथा 143 महिला मतदाता हैं। अलवर में 9 हजार 223, अजमेर में 2 हजार 335 और मांडलगढ़ के 22 सर्विस वोटर इन उपचुनावों में मतदान कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं के लिए मतपत्र आयोग की सुरक्षित वेब पोर्टल पर अभ्यर्थियों की सूची तैयार होने के 48 घंटों के बाद यानी 16 जनवरी को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सेवा नियोजित मतदाताओं के रिकॉर्ड ऑफिसरों को एक क्लिक पर भेज दिए गए हैं।

तिवारी ने बताया कि सर्विस मतदाता रिकॉर्ड ऑफिस से डाक मतपत्र प्राप्त कर अपना मत रिकॉर्ड कर इसे डाक द्वारा वापस संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भेजेंगे। इस प्रकार इस बार डाक मतदान की यह यात्रा सिंगल क्लिक पर आधे से भी कम समय में पूरी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि ई बैलेट की तकनीकी सुरक्षा के लिए इसमें विशेष क्यूआर कोड मुद्रण की भी विशेष व्यवस्था की गई है। अब से पहले यह व्यवस्था दोनों तरफ डाक द्वारा की जाती थी। उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार लोकसभा के अलवर और अजमेर के उपचुनावों में इस तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है।

कौन होते हैं सर्विस वोटर

संघ के सशस्त्र बलों के सदस्य या ऐसे दल का सदस्य, जो सेना अधिनियम, 1950 के उपबंध उपांतरों से लागू कर दिया गया हो या किसी राज्य के सशस्त्र पुलिस बल का ऐसा सदस्य जो उस राज्य के बाहर सेवा कर रहा हो।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : India Election Commission has given ETPB technology facility to service voters
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, india election commission, etpb technology facility of service voters, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan election, rajasthan assembly election 2018, rajasthan assembly election news in hindi 2018, rajasthan lokshabha election 2018, rajasthan lokshabha election news in hindi 2018, religious news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव, मांडलगढ़ विधानसभा चुनाव, अजमेर लोकसभा चुनाव, अलवर लोकसभा चुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved