जयपुर। प्रदेश में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश में दो दिन से रात के पारे में गिरावट हो रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है। सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और नौकरी पेशा लोगों ने सर्दी से बचने के जतन शुरू कर दिए हैं। दिन में चलने वाली ठंडी हवाएं भी नश्तर सी चुभने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना है। अब दिन और रात के तापमान में गिरावट होने लगी है। गुलाबी ठंड के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आ गई है। जयपुर में गर्म कपड़ों की बिक्री के लिए तिब्बती शरणार्थी बाजार भी लग चुका है। यहां भी खरीदारों की भीड़ आने लगी है। इसके अलावा परकोटे के बाजारों में दुकानों पर गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ने लगी है। इसके अलावा चारदीवारी के बाजारों में स्थित सूखे मेवे के थोक और खुदरा कारोबारियों के पास भी खरीदारों की भीड़ लगने लगी है। सुबह-सुबह लोगों ने अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छाने लगा कोहरा
शहर के बाहरी इलाकों में सुबह कोहरा छाने लगा है। आसपास के राजमार्गों पर हाल यह है कि कोहरे की दृश्यता काफी कम रहती है। इस कारण वाहन चालकों को वाहन की लाहट जलाकर चलना पड़ रहा है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope