जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्य में मिड-डे-मील योजना के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकारियों को सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता का पोषाहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिक्षा राज्य मंत्री ने जिलेवार विद्यालयों का चयन कर वहां खाद्यान्न की स्थिति, खाद्यान्नों की उपयोग मात्रा और पोषाहार से संबंधित कमियां और सुझाव लेने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे मिड डे मील योजना के क्रियान्वयन का सघन निरीक्षण करवाएं। इस दौरान ऐसे विद्यालय जिनका पिछले दो वर्षों में एक बार भी निरीक्षण नहीं हुआ है, उनको निरीक्षण में प्राथमिकता में शामिल करते हुए कार्य करने को कहा गया है।
देवनानी ने बताया कि मिड-डे-मील के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी श्रेणी के विद्यालयों यथा राजकीय, अनुदानित, विशेष प्रशिक्षण केन्द्र, मदरसों आदि को शामिल किया जाएगा। जिला स्तर पर निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर की ओर से निरीक्षण दलों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षणों के दौरान पाई गई कमियों पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे, ताकि इस कार्यक्रम को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। मिड-डे मील के अंतर्गत गबन, अनियमितता, चोरी आदि के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope