जयपुर। जयपुर जिले में रसोई गैस की अवैध रूप से रीफिलिंग के विरुद्ध अलग-अलग स्थानों का गई कार्रवाई में जिला रसद अधिकारी कार्यालय की टीमों ने 40 घरेलू सिलेंडर, 30 छोटे सिलेंडर (बिना आईएसआई मार्क) सहित इस काम में लिए जा रहे उपकरणों को जब्त किया। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के निर्देश पर रविवार को की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला रसद अधिकारी (प्रथम) डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके कार्यालय की टीमों ने रविवार को सांगानेर में एक तथा जगतपुरा क्षेत्र में दो स्थानों पर छापे की कार्रवाई कर अवैध रूप से गैस रीफिलिंग में काम लिए जा रहे घरेलू गैस एवं छोटे सिलेंडरों के साथ बड़ी बांसुरी, छोटी बांसुरी सहित अन्य प्रकार के औजार एवं उपकरण भी जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि इस अवैध कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।
आगे तस्वीरों में देखें...
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope