जयपुर। केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को ‘सांसद आदर्श गांव’ धानक्या में उज्ज्वला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लाभार्थी महिलाओं को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए। गैस कनेक्शन पाकर जयसिंहपुरा और धानक्या की रामप्यारी, सीता देवी, लाली देवी, देवकी, प्रेमा देवी, गेंदी देवी काफी खुश नजर आईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के हित के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि एलपीजी के इस्तेमाल से धुएं की समस्या नहीं होती। इससे मां स्वस्थ होगी और उसे बच्चों को सम्भालने का अधिक समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि एलपीजी को सही और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना बेहद आवश्यक है।
इस मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा कि आज पूरे देश में उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है। लकड़ी से चूल्हा जलाकर खाना पकाने से महिलाओं में फेफड़े और दमा की समस्या हो जाती है। इसलिए सबको एलपीजी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना होगा।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एलपीजी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सुनील माथुर ने कहा कि एलपीजी का इस्तेमाल करने से धुआं रहित घर में खाना बनाने की सुविधा मिलती है। इससे जीवन स्तर में सुधार होता है और महिला सशक्तीकरण होता है। कार्यक्रम के दौरान एलपीजी सेफ्टी क्विज आयोजित की गई। क्विज की विजेता आरती, सरिता, उर्मिला, अनिशा, मनफूल, चैना देवी को इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुरस्कार प्रदान किए।
गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
दिल्ली हाईकोर्ट ने आठवीं कक्षा तक 'स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान' को अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका पर मांगा जवाब
Daily Horoscope