• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 13

गणेश चतुर्थी पर श्रद्धा का सैलाब, रात में शोभायात्राएं, दिन में मेला

जयपुर। गणेश चतुर्थी पर्व पर गुरुवार को शहरभर के गणपति मंदिरों व घरों में श्रद्धा और विश्वास से भगवान गणेश की पूजा की गई। श्रेष्ठ मुहूर्त में पंचामृत अभिषेक कर विशेष पोशाक धारण कराई गई। घर-घर में द्वारपाल गणेशजी की पूजा-अर्चना कर गुड़धानी का भोग लगाया गया। लोगों ने भगवान को चांदी की वर्क का चोला चढ़ाया। मोदक का भोग लगाया।

श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के प्राचीन गढ़ गणेश, मोती डूंगरी गणेशजी, चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेशजी, ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेशजी, चौड़ा रास्ता स्थित काले गणेशजी, दिल्ली रोड बंगाली बाबा आश्रम स्थित गणेश सहित सभी गणेश मंदिरों में भगवान गणेश की आराधना की गई। इन मंदिरों में दिनभर विभिन्न आयोजन होंगे। मोती डूंगरी मंदिर पर दिन में लगे मेले में बच्चों, महिलाओं सहित सभी लोगों ने अपनी जरूरत का सामान खरीदा।
शोभायात्राओं का दौर जारी

गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या से शुरू हुआ शोभायात्राओं का दौर दिन में भी जारी रहा। शहर सहित आसपास के इलाकों से रात भर शोभायात्राएं मोती डूंगरी मंदिर पहुंचती रहीं। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। शोभायात्राओं में महिलाएं, बालिकाएं, बालक सहित बुजुर्गों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

रात में बन गए जाम के हालत

गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या से शुरू हुई शोभायात्राओं के दौरान शहर के टोंक रोड पर जाम के हालात बने रहे। आपको बता दें कि रात 12 बजे बाद शहर में भारी वाहनों की एंट्री होने के कारण शहर के बीटू बाईपास सहित अन्य स्थानों पर काफी लंबा जाम लगा रहा।

यह रहेगा मंगला के बाद आरतियों का समय
मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर में गुरुवार सुबह सवा ग्यारह बजे विशेष पूजन होगा। साढ़े ग्यारह बजे श्रंगार आरती होगी। इसके बाद श्रंगार के लिए पट मंगल होंगे, जो कि दोपहर तीन बजे खुलेंगे, उसी समय भोग आरती होगी। यहां शाम सात बजे संध्या तथा रात्रि 11.45 बजे शयन आरती होगी। दर्शनों के लिए महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं के अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।
आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Ganesh Chaturthi, Fair in day, Shobha yatra at night
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ganesh chaturthi 2018, jaipur news, fair on ganesh chaturthi, shobha yatra ganesh chaturthi, ganesh chaturthi jaipur, lord ganesh, moti doongri temple jaipur, ganesh shobhayatra, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, viral news, religious news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, धार्मिक न्यूज, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, गणेश चतुर्थी 2018, गणेश जी शोभायात्रा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved