• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सिद्धार्थनगर की धर्म सभा में गणाचार्य विराग सागर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

जयपुर। कल का पुरुषार्थ आज का भाग्य होता हैं, इसलिए मनुष्य को निरन्तर पुरुषार्थ करते रहना चाहिए। मानव को परमात्मा व गुरु के प्रति श्रद्धावान होना चाहिए। गुरु व भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास ही उसकी नैया पार करा सकते हैं। निग्रन्थ दिगम्बर साधु-संत बहते पानी की तरह होते हैं, जो एक स्थान पर ज्यादा दिन नहीं ठहरते। इसलिए उनके द्वारा प्रवास में दिए गए धार्मिक उपदेशों को जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। ये उद्बोधन गणाचार्य विराग सागर महाराज ने सोमवार को सिद्धार्थनगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी खण्डाकान में आयोजित धर्म सभा में व्यक्त किए।

इस मौके पर गणाचार्य ने धर्म सभा में उपस्थित जैन बन्धुओं को अपने घर, गली, मोहल्ला, कॉलोनी, शहर की सफाई कराने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व मुनि विश्रांत सागर ने गुरु चरणों में अपनी भावनाएं रखीं। इस मौके पर मुनि विश्रांत सागर महाराज, पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, पवन तेरापंथी, महेन्द्र गंगवाल ने गणाचार्य को जिनवाणी भेंट की। पाद पक्षालन का पुण्यार्चन प्रेम चन्द विकास कासलीवाल खेड़ली वालों को मिला। शांतिधारा का पुण्यार्चन विजय लक्ष्मी सचिन सेठी परिवार को मिला। इस मौके पर सूर्यनगर तारों की कूंट, दुर्गापुरा, कल्याण नगर, चित्रकूट कॉलोनी, श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार बापू गांव के पदाधिकारियों ने गणाचार्य को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। धर्म सभा का संचालन आशीष छाबड़ा ने किया।

इससे पूर्व गणाचार्य 35 पिच्छियों के साथ मालवीयनगर के सेक्टर 3 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से मंगल विहार कर जवाहर सर्किल पहुंचे। वहां से शोभायात्रा के साथ पूरे संघ का सिद्धार्थनगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी खण्डाकान में मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर 108 थालियों में आचार्य विराग सागर के पाद पक्षालन किए गए।

राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सिद्धार्थनगर से आचार्य ससंघ मंगल विहार कर तारों की कूंट होते हुए सांगानेर स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी पहुंचे। वहां मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने पाद पक्षालन किया। आहार चर्या, मंदिर दर्शन व सामायिक के बाद अपराह्न 3 बजे गणाचार्य संघ श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौमू का बाग होते हुए अतिशय क्षेत्र पदमपुरा की ओर विहार कर गया। रात्रि विश्राम बीलवा में दीवान फार्म हाउस पर हुआ।

मंगलवार को अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में होगा भव्य जुलूस के साथ होगा मंगल प्रवेश






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : ganacharya virag sagar administered oath of cleanliness in Dharam Sabha of Siddharth nagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, ganacharya virag sagar, oath of cleanliness, siddharth nagar jaipur, shri digambar jain temple mahavir swami khandakan siddhartha nagar jaipur, shri shantinath digambar jain temple malviya nagar jaipur, rajasthan jain yuva mahasabha jaipur, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, religious news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, धार्मिक न्यूज, श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय नगर जयपुर, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर, गणाचार्य विराग सागर महाराज, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved