जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन उनकी यादें हम सभी के लिए हमेशा बनी रहेंगी। आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी जहां भी जाते थे वहां भावनाओं का रिश्ता उनसे जुड़ जाता। यही उनकी खासियत थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाजपेयी का जयपुर और जोधपुर से भी गहरा लगाव था। वे जब भी जयपुर आते थे तो सौखियों के रास्ते में रुकते थे। उनका राजस्थान भाजपा के कई नेताओं से गहरे संबंध रहे हैं। वे जयपुर में वरिष्ठ नेता रामदास अग्रवाल के घर रुकते थे। अटल बिहारी वाजपेयी का राजस्थान से यह रिश्ता सियासी नहीं, बल्कि भावनाओं का रिश्ता था। जब वाजपेयी वर्ष 1982 में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैंरो सिंह शेखावत की बेटी की शादी में आए और कन्यादान किया तो इस रिश्ते की हकीकत से लोग रूबरू हुए। अटल का मिलनसार व्यक्तित्व उन्हें औरों से अलग करता नजर आता है। विवाह उसी जगह था, जहां अब राजस्थान की भाजपा का प्रदेश मुख्यालय मौजूद है। उस समय भैंरोसिंह शेखावत से दोस्तों की तरह गले मिले।
जयपुर की मिठाइयों के शौकीन थे
अटल
बिहारी वाजपेयी मिठाइयों के शौकीन थे। उन्हें जयपुर का कलाकंद और घेवर
काफी पसंद था। वे जयपुर आते इन मिठाइयों को मंगाना नहीं भूलते थे। उनकी भगवान गणेशजी में गहरी आस्था थी। जयपुर की रजाइयां भी उन्हें काफी पसंद थी।
मित्रों को भेंट देने के लिए खासतौर पर चौड़ा रास्ता से ये रजाइयां उन्हें
भेजी जाती थीं।
परमाणु परीक्षण कर चौंकाया था
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope