जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा के निधन पर शोक जताया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत ने शोक संदेश में कहा कि वर्मा के निधन से जहां उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुंची है, वहीं कांग्रेस ने एक सच्चा और निष्ठावान साथी खो दिया है। उनसे उनके आत्मीय संबंध थे। उन्होंने कहा कि वे मेरे पीसीसी अध्यक्ष के प्रथम कार्यकाल के दौरान वे प्रदेश महासचिव थे। इसी प्रकार मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में भी वे कैबिनेट मंत्री के रूप में मेरे सहयोगी रहे। उन्होंने कहा कि सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव के धनी वर्मा ने एक सशक्त जनप्रतिनिधि के नाते अपने क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभाई। उनकी इन सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को यह आघात सहन करने के लिए शक्ति देने की प्रार्थना की।
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope