• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

रावणरूपी नोटबंदी और जीएसटी का अहंकार अब भी कर रहा है अट्‌टहास

सुधीर कुमार शर्मा
जयपुर। विजयादशमी पर्व पर रावण दहन के साथ असत्य पर सत्य की जीत हो गई। भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके उसके अहंकार को समूल रूप से नष्ट कर दिया था, लेकिन भगवान श्रीराम द्वारा एक बार वध करने के बावजूद रावण का अहंकार आज तक जिंदा रहता आया है और उसे खत्म करने के लिए हर बार भगवान श्रीराम को उसका वध करना पड़ रहा है। इस बार भी भगवान श्रीराम ने रावण के पुतले को फूंक कर उसके अहंकार का दमन किया, लेकिन रावण का अहंकार आज भी हमारे सामने मुंह खोले खड़ा है।

कई वर्षों से कर रहे हैं काम, पहली बार पूरी तरह रहे घाटे में

टोंक फाटक इलाके में रावण बेचने ब्यावर से आए किशन का कहना है कि वे दो माह पहले अपने परिवार के साथ यहां आकर रावण बनाने में जुट गए थे। लेकिन इस बार का रावण हमें कर्जदार बना गया। जैसे-तैसे करके करीब डेढ़ लाख की लागत से रावण के पुतले तैयार किए थे। विजयदशमी के दिन तक करीब 50 हजार रुपए के रावण के पुतले ही बिक सके। इस बार पूरा एक लाख रुपए का घाटा लगा है। कई वर्षों से यहां रावण के पुतले बेचते आए हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ। इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि हमें लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है। यह सब सरकार की ओर से की गई नोटबंदी और जीएसटी लागू करने का परिणाम है। इस बार तो लोगों ने भी रावण के पुतले खरीदने में भी रुचि नहीं दिखाई। हाल यह हो गया कि खर्चा निकालना तो दूर परिवार का पेट भरना तक मुश्किल हो गया।

जलाने पड़ गए पुतले

किशन ने बताया कि उन्होंने 25 फुट से लेकर 2-3 फुट तक के रावण के पुतले तैयार किए थे। आधे से ज्यादा पुतले बच गए हैं। उनसे जब शेष बचे पुतलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक तरफ इशारा करते हुए बताया कि छोटे आकार के सभी पुतले तो उन्होंने खुद ने ही जला दिए। बड़े आकार के पुतलों को जलाने में थोड़ी परेशानी थी। क्योंकि यहां आसपास पेड़-पौधे जलने का डर है। साथ ही आसपास बिल्डिंग भी हैं। इस कारण ये पुतले नहीं जलाए। अब इन पुतलों को यहीं छोड़ दिया जाएगा। कोई इन्हें उठाकर ले जाना चाहे तो ले जा सकता है। हमारे तो ये अब किसी काम के नहीं। इस बार सरकार का जीएसटी और नोटबंदी के फैसले से उन्हें बर्बाद कर दिया। रावण बनाने वाले सभी लोगों का यही हाल है।

12000 का रावण 1100 रुपये तक में बेचना पड़ा





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : ego of ravan of note‌bandi-GST still live, Could not sell ravan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dussera, dussera in jaipur, ego of ravan burn, jaipur news, note‌bandi, gst, effigies of ravan, vijayadashami, vijayadashami-2017, dussera mela in jaipur, ravan, diwali, dipawali, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved