• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गैर संचारी रोगों की अर्ली स्क्रीनिंग बेहद जरूरी : नवीन जैन

jaipur news : Early screening of non communicable diseases is extremely important: Naveen Jain - Jaipur News in Hindi

जयपुर। गैर संचारी रोगों (डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर एवं लकवा) के नियंत्रण के लिए इनकी अर्ली स्क्रीनिंग बेहद जरूरी है। इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक कार्ययोजना बनाते हुए अर्ली स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही गंभीर मरीजों की लाइन लिस्टिंग कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराकर समुचित फॉलोअप के लिए निर्देशित किया गया।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित गैर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए संचालित कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रम को अभियान के रूप में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जिलों के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित जिला एन.सी.डी. सेल के अन्य कार्मिक मौजूद थे।

जैन ने बताया कि गैर संचारी रोगों के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए 30 वर्ष की आयु के बाद नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग कराना जरूरी है। अर्ली स्क्रीनिंग से ही इन रोगों से बचा जा सकता है। प्रदेश में डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कैंसर एवं लकवा जैसे गैरसंचारी रोगों के नियंत्रण के लिए संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम का व्यापक क्रियान्वयन आशा सहयोगिनी, महिला आरोग्य समिति सदस्यों एवं यशोदा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एन.सी.डी. स्क्रीनिंग से शुरू किया जाएगा। जिलों में इस अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन डिप्टी सी.एम.एच.ओ. के नेतृत्व में वर्टिकल जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाइयों द्वारा किया जा रहा है।

जैन ने बताया कि संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन एवं गतिविधियों के मूल्यांकन का दायित्व जिलास्तर पर गठित वर्टिकल कार्यक्रम प्रबंधन इकाई का है जो डिप्टी सीएमएचओ के निर्देशन में जिले मंल संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समुदाय में सुनिश्चत करेंगी।

बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक डॉ. आरूषि मलिक, अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, राज्य नोडल अधिकारी, एन.सी.डी. कार्यक्रम डॉ. आर. एन. मीणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Early screening of non communicable diseases is extremely important: Naveen Jain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, health screening, non communicable diseases, naveen jain, health secretary naveen jain, mission director naveen jain, medical and health news, medical department rajasthan, jaipur hindi news, latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, viral news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य सचिव नवीन जैन, मिशन निदेशक नवीन जैन, हेल्थ स्क्रीनिंग, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved