जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के समक्ष हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. सुशील इंदौरा ने अपने साथियों सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का विश्वास जताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि डॉ. सुशील इंदौरा के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि गत उप चुनावों में जिस प्रकार भाजपा का सफाया हुआ है, उससे स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश का जनमानस कांग्रेस के साथ है और आगामी समय में जनता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता की बागडोर सौंपेगी।
सीबीआई छापे के बाद सिसोदिया ने कहा, कंप्यूटर और मेरा निजी फोन जब्त किया गया
भीड़ के कारण वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दो श्रद्धालुओं की मौत
पायलट के सोने की वजह से विमान की लैंडिंग आदिस अबाबा में नहीं हुई
Daily Horoscope