• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लिए बिना ही रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन, मची अफरा-तफरी

jaipur news : Do not opened the gate of three coach of the Third AC of the Gangaur Express train at Jaipur Railway Station - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर जंक्शन पर शनिवार को रेल यात्रियों की जान पर बन आई। यहां प्लेटफार्म पर यात्रियों को लिए बिना ही ट्रेन रवाना होने लगी तो भगदड़ सी मच गई। इस दौरान कई यात्रियों के चोटें भी आ गईं। हुआ यूं कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर आई ट्रेन के थर्ड एसी के तीन कोच के गेट नहीं खोले गए और यात्री सवार नहीं हो सके। जब ट्रेन रवाना होने लगी तो यात्रियों में अफरा-तफरी और भगदड़ मचने लगी। जिसे जो कोच पकड़ में आया वह उसमें सवार होने लगा।

यह घटना जयपुर से मुंबई जा रही गणगौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के शनिवार दोपहर जयपुर रेलवे स्टेशन पर आने के बाद हुई। करीब 100 से ज्यादा लोग टिकट लेने और कंफर्म होने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाए, जबकि भागदौड़ में करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। इस दौरान किसी यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर दिया, जो रेलमंत्री ने डीआरएम को फॉरवर्ड किया। उसके बाद डीआरएम ने मामले की जांच शुरू करवाई। जानकारी में आया है कि प्लेटफार्म पर डिब्बों के गेट खोलने का काम ठेके पर एक कंपनी को दिया गया है, पहले यह काम रेलवे कर्मचारी करते थे, तब कभी ऐसी लापरवाही सामने नहीं आई।

ट्रेन जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होनी थी, लेकिन 22 मिनट तक एसी के तीनों कोच के गेट नहीं खुले और ऐसी ही स्थिति में ठीक 2 बजकर 22 मिनट पर ट्रेन रवाना हो गई। चूंकि ट्रेन की थर्ड एसी श्रेणी के तीनों कोच आपस जुड़े हुए थे, ऐसे यात्रियों को आसपास के एसी कोच में भी एंट्री नहीं मिली। ऐसे में जो भागदौड़ कर सके, वे ट्रेन सामान्य अन्य कोच में चढ़ गए, जिसमें यात्रियों के चोटं आईं। जबकि बाकी यात्री बाहर ही खड़े रह गए।

उधर अन्य डिब्बों में सवार हो चुके यात्रियों ने चेन खींच कर दो बार ट्रेन को रोका। इस पर बाहर खड़े कुछ यात्री दूसरे कोच में चढ़ सके, लेकिन फिर ट्रेन रवाना होने के बाद नहीं रुकी। ऐसे में 100 से ज्यादा यात्री बाहर खड़े रह गए। घटना के बाद ट्रेन एग्जामिनर को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Do not opened the gate of three coach of the Third AC of the Gangaur Express train at Jaipur Railway Station
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, do not opened the gate of train, three coach of the gangaur express train in jaipur, gangaur express train, indian railways, accident on jaipur railway station, jaipur railway station, jaipur junction, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved