जयपुर। जयपुर जंक्शन पर शनिवार को रेल यात्रियों की जान पर बन आई। यहां प्लेटफार्म पर यात्रियों को लिए बिना ही ट्रेन रवाना होने लगी तो भगदड़ सी मच गई। इस दौरान कई यात्रियों के चोटें भी आ गईं। हुआ यूं कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर आई ट्रेन के थर्ड एसी के तीन कोच के गेट नहीं खोले गए और यात्री सवार नहीं हो सके। जब ट्रेन रवाना होने लगी तो यात्रियों में अफरा-तफरी और भगदड़ मचने लगी। जिसे जो कोच पकड़ में आया वह उसमें सवार होने लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह घटना जयपुर से मुंबई जा रही गणगौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के शनिवार दोपहर जयपुर रेलवे स्टेशन पर आने के बाद हुई। करीब 100 से ज्यादा लोग टिकट लेने और कंफर्म होने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाए, जबकि भागदौड़ में करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। इस दौरान किसी यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर दिया, जो रेलमंत्री ने डीआरएम को फॉरवर्ड किया। उसके बाद डीआरएम ने मामले की जांच शुरू करवाई। जानकारी में आया है कि प्लेटफार्म पर डिब्बों के गेट खोलने का काम ठेके पर एक कंपनी को दिया गया है, पहले यह काम रेलवे कर्मचारी करते थे, तब कभी ऐसी लापरवाही सामने नहीं आई।
ट्रेन जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होनी थी, लेकिन 22 मिनट तक एसी के तीनों कोच के गेट नहीं खुले और ऐसी ही स्थिति में ठीक 2 बजकर 22 मिनट पर ट्रेन रवाना हो गई। चूंकि ट्रेन की थर्ड एसी श्रेणी के तीनों कोच आपस जुड़े हुए थे, ऐसे यात्रियों को आसपास के एसी कोच में भी एंट्री नहीं मिली। ऐसे में जो भागदौड़ कर सके, वे ट्रेन सामान्य अन्य कोच में चढ़ गए, जिसमें यात्रियों के चोटं आईं। जबकि बाकी यात्री बाहर ही खड़े रह गए।
उधर अन्य डिब्बों में सवार हो चुके यात्रियों ने चेन खींच कर दो बार ट्रेन को रोका। इस पर बाहर खड़े कुछ यात्री दूसरे कोच में चढ़ सके, लेकिन फिर ट्रेन रवाना होने के बाद नहीं रुकी। ऐसे में 100 से ज्यादा यात्री बाहर खड़े रह गए। घटना के बाद ट्रेन एग्जामिनर को सस्पेंड कर दिया गया है।
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope