जयपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर ने जिले में 268 शपथ आयुक्तों को 31 दिसम्बर 2018 तक नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आदेश के अनुसार नियुक्त शपथ आयुक्तों को अपनी सत्यापन मोहर में स्वयं का नाम, सनद क्रमांक व दिनांक आवश्यक रूप में अंकित करना अनिवार्य होगा। शपथ आयुक्तों द्वारा संधारित रजिस्टर उप विधि परामर्शी, कलेक्ट्रेट जयपुर एवं संबंधित तहसीलदार से आदेश प्रसारण की दिनांक से एक माह की अवधि में सत्यापन करना अनिवार्य होगा। निरीक्षण अधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय वह संधारित रजिस्टर प्रस्तुत करना होगा।
आदेश के अनुसार राजस्व न्यायालय मुख्यालय पर 114 शपथ आयुक्तों की, जयपुर विकास प्राधिकरण राजस्व न्यायालय पर 21 शपथ आयुक्त, आमेर राजस्व न्यायालय पर 17, चौमू में 8, बस्सी में 8, जमवारामगढ़ में 20, चाकसू में 10, दूदू में 7, फागी में 5, कोटखावदा में तीन, शाहपुरा में 25, कोटपूतली में 12, विराटनगर में 14, सांभरलेक में तीन शपथ आयुक्त नियुक्त किए जाने हैं।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope