जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पालनहार योजना में लंबित भुगतान को एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. शर्मा मंगलवार को अम्बेडकर भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पालनहार योजना के भुगतान में आ रही समस्याओं का समाधान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पालनहारों का बायोमैट्रिक सत्यापन फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। बच्चों के अध्ययन प्रमाण-पत्र विद्यालयों से आ गए हैं, उन्हें नए पालनहार पोर्टल से तत्काल जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि 2 लाख 25 हजार बच्चे पालनहार योजना से जुड़े हैं, जिनका पालन-पोषण एवं शिक्षा की व्यवस्था इस योजना से होती है।
इस अवसर पर एसीपी (उप निदेशक) मुकेश अरोड़ा ने सभी जिला अधिकारियों को बताया कि पालनहार के भुगतान में आ रही समस्या का समाधान किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक अशोक जांगिड़, सहायक निदेशक भगवान सहाय शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope