जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में 4 जून से 29 जुलाई तक 5 हजार 454 ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। सहकारी बैंकों से जुड़े 22 लाख 16 हजार 685 किसानों के 6739 करोड़ 96 लाख रुपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं तथा इन शिविरों के माध्यम से 12 लाख 44 हजार 685 किसानों ने 3606.19 करोड़ रुप के ऋण माफी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए हैं।
उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में लगातार फसली ऋण का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 29 जुलाई तक 6 हजार 240 करोड़ रुपए का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। किसानों को नया फसली ऋण वितरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 अगस्त तक सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन कर ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि 29 जुलाई तक 8 लाख 17 हजार 355 सीमान्त एवं लघु किसानों को 2515.94 करोड़ रुपए तथा 4 लाख 27 हजार 330 अन्य किसानों को 1090.25 करोड़ रुपए के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope