जयपुर। केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को खरीफ सीजन में 21 अगस्त तक 7 हजार 254 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित किया जा चुका है और किसानों के आवेदन के आधार पर ऋण स्वीकृत करने की प्रक्रिया जारी है।
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने गुरुवार को बताया कि जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर द्वारा 614.04 करोड़ रुपए, श्रीगंगानगर द्वारा 590.13 करोड़ रुपए, हनुमानगढ़ द्वारा 508.01 करोड़ रुपए, जोधपुर द्वारा 419.17 करोड़ रुपए, जयपुर द्वारा 418.24 करोड़ रुपए, पाली द्वारा 387.80 करोड़ रुपए, जालोर द्वारा 372.52 करोड़ रुपए, सीकर द्वारा 347.11 करोड़ रुपए, झालावाड़ द्वारा 342.47 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा द्वारा 324.21 करोड़ रुपए, कोटा द्वारा 315.22 करोड़ रुपए, झुंझुनूं द्वारा 308.89 करोड़ रुपए एवं चित्तौडगढ़ द्वारा 275.25 करोड़ रुपए का खरीफ सीजन का फसली ऋण वितरण किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope