जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरुण चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले कार्यकाल में आमजनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम रही है, जबकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जलस्वावलम्बन योजना के माध्यम से जलसंरक्षण एवं संवर्धन का कार्य कर 2 लाख 65 हजार से अधिक पानी के ढांचों का निर्माण 12 हजार गांवों में कराया गया है। इसकी जिओ टैगिंग एवं मोबाइल एप द्वारा माॅनिटरिंग की जा रही है, जबकि कांग्रेस केवल मटके फोड़ने एवं धरना-प्रदर्शन की नोटंकी में व्यस्त है और भाजपा सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में अव्वल साबित हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डाॅ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके कि गहलोत की सरकार ने 5 वर्ष में सम्पूर्ण पेयजल योजनाओं मात्र 12225 करोड़ रुपए व्यय किया, जबकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृृत्व में भाजपा सरकार ने सम्पूर्ण पेयजल योजना में 20 हजार करोड़ का व्यय किया, जो कांग्रेस सरकार से कही अधिक है। कांग्रेज ने पिछली सरकार में वृहद परियोजना में 2775 गांव एवं ढाणियों को पेयजल की आपूर्ति की, जबकि भाजपा सरकार में 4 वर्ष में ही 6994 गांवों एवं ढाणियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया। जलस्वावलम्बन योजना का कार्य तीसरे चरण में चल रहा है। इस योजना में 4240 गांवों में जल संवर्धन एवं संरक्षण का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी वर्षों में राज्य के 21 हजार गांवों को लाभान्वित कर जल आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope