जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों तथा ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक 10 मई प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष एवं सांसद ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि, एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी विवेक बंसल के विशिष्ट अतिथि थे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर ने अध्यक्षता की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने बैठक में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा काम करने में विश्वास किया है, झूठे प्रचार एवं जुमलेबाजी नहीं की है। कांग्रेस हमेशा अच्छे और सकारात्मक कार्य करने में विश्वास रखती है और कांग्रेस की रीति-नीति देश की दशा व दिशा बदलने में सक्षम है।
विभाग के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सैन ने बताया कि बैठक को पूर्व सांसद अश्कअली टांक ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग में छत्तीस कौम शामिल हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग का कांग्रेस पार्टी में पूर्ण विश्वास है और उनकी चुनावों में महती भूमिका रहती है।
विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर ने कहा कि देशभर में ओबीसी का मतदाता सर्वाधिक है, फिर भी इस वर्ग की उपेक्षा की जाती है, जो पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करती है।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope