जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि आम बजट-2018 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘सबका साथ-सबका विकास’ की परिकल्पना को साकार करता है। यह बजट गांव, गरीब, किसानों, व्यापारियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित सभी वर्गों को बेहतर जीवन स्तर देने के साथ ही देश के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने वाला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘इज ऑफ लिविंग’ की अवधारणा को केंद्र में रखकर तैयार किया गया यह बजट समग्र विकास को समर्पित है। बजट में हर व्यक्ति को वर्ष 2022 तक अपना घर उपलब्ध करवाने के लिए एक करोड़ से अधिक घर बनाने की योजना, उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को नए कनेक्शन, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन सहित अन्य कई बड़ी सौगातें दी गई हैं, जो आमजन के जीवन में खुशहाली लाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट 2018 में कृषि पर विशेष फोकस करते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए रूपरेखा पेश की गई है। बागवानी, पशुपालन सहित सहायक कृषि कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए भी योजना बनाई गई है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़ी राशि के प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आमजन को राहत मिलेगी। रेलवे और सड़कों के विकास के लिए भी बड़ा पैकेज घोषित किया गया है, इससे आधारभूत ढांचा मजबूत होगा।
राजे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के समान विकास के लिए बेहतरीन बजट पेश किया है। बजट में निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने की पहल की गई है, जिससे देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
21,772 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, अटैक क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स की होगी खरीद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope