• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शांति एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाएं ईद मिलादुन्नबी : नितिनदीप ब्लग्गन

jaipur news : Celebrate Eid E Milad with Peace and harmony : nitin deep blaggan - Jaipur News in Hindi

जयपुर। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर नितिनदीप ब्लग्गन ने ईद मिलादुन्नबी पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि त्योहारों को शांति एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने इस त्योहार पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बार गत वर्ष की तुलना में सभी विभाग व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाएं।

ब्लग्गन ने पुलिस कमिश्नरेट में जिला शांति एवं विकास समिति तथा ईद मिलादुन्नबी जुलूस के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चारदीवारी का लगभग सम्पूर्ण क्षेत्र जुलूस क्षेत्र है। शहर के बाहर से भी समूह में लोग आते हैं। इसमें जुलूस के आयोजक एवं कार्यकर्ता जुलूस समूह के साथ रहें और जूलुस में शामिल होने वाले लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए समझाएं। डीजे एवं लाउडस्पीकर तेज आवाज में नहीं बजाए जाएं। इन्हें निर्धारित सीमा में ही बजाया जाए। जुलूस समूह के साथ निर्धारित पुलिस जाप्ता भी लगाया जाएगा। जुलूस में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता तथा पुलिस मित्र भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोजकों से जुलूस के कर्बला पहुंचने तक निरन्तर संपर्क में रहें। शांति एवं विकास समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों के संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की आपूर्ति निरन्तर बनाए रखने के निर्देश दिए। जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से विद्युत लाइनों में फॉल्ट, ट्रांसफार्मर आदि की जांच करने और पिलर बॉक्स के आसपास खुले पड़े तारों को हटाने को कहा। इसके अलावा नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था के साथ ही ईद मिलादुन्नबी इंतजामात कमेटी के सदस्यों की मांग पर शहर में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था तथा चिह्नित स्थानों पर फायर ब्रिगेड तैनात करने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल मेडिकल यूनिट शहर में निर्धारित स्थानों पर तैनात करने के निर्देश दिए। इससे पहले शांति समिति के सदस्यों तथा ईद मिलादुन्नबी जुलूस प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रबंधों की प्रशंसा की तथा पुलिस एवं प्रशासन को हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया।

बैठक में पुलिस उपायुक्त पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप, उपायुक्त पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता, उपायुक्त उत्तर सत्येन्द्र सिंह, उपायुक्त दक्षिण योगेश दाधीच, उपायुक्त यातायात लवली कटियार एवं जिलों के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और शांति समिति एवं ईद मिलादुन्नबी इंतजामात कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Celebrate Eid E Milad with Peace and harmony : nitin deep blaggan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, eid miladunnabi festival, eid e milad, additional commissioner of police nitin deep blaggan, police commissionerate jaipur, meeting of district peace and development committee in jaipur, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, religious news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, धार्मिक न्यूज, ईद मिलादुन्नबी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved