• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नाहरगढ़ किले से लटकी लाश का मामला : परिजन बोले आत्महत्या नहीं, हत्या हुई

jaipur news : Case of hang dead body from Nahargarh fort : family said - Not suicide, it was murdered - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजधानी जयपुर के समीप नाहरगढ़ की पहाड़ी पर शुक्रवार को चेतन सैनी (40) की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं। उसके मोबाइल से पता चला है कि फांसी लगाने के पहले चेतन ने किले पर करीब पांच सेल्फी भी ली थी। इसके अलावा 8 से 10 लाख रुपए कर्ज की बात भी सामने आ रही है। पुलिस और मृतक के परिजन मौत को ‘पद्मावती’ विवाद से जुड़ा नहीं मान रहे हैं। दो बच्चों के पिता चेतन कुमार सैनी की जिस जगह लाश लटकी थी, उस जगह 25 पत्थरों पर 25 तरह की लिखावट में कई बातें लिखी थीं। इसमें करीब चार जगह पद्मावती का नाम लिखा था।

पत्थर पर लिखे संदेशों में लिखा था कि लोग पद्मावती के लिए पुतले लटकाते हैं हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते। कई जगह ये भी लिखा था कि काफिर को अल्लाह के पास भेजना चाहिए। मृतक के दाएं हाथ और अंगूठे पर कालिख लगी हुई है और वहां आग के जले होने के निशान भी हैं। साथ ही युवक के पैर, घुटने और गाल छिले हुए थे। नाहरगढ़ घूमने आने वाले एक व्यक्ति ने लाश लटके होने की सूचना ब्रह्मपुरी थाने को दी, जिसके बाद सिविल डिफेंस टीम की मदद से उसे उतारा गया।
पुलिस का कहना है कि उसके पास मिले मोबाइल में करीब दस सेल्फी ली हुई हैं, जिसमें वो सामान्य दिख रहा है। उसकी जेब से एक पर्ची भी मिली है, जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं और करीब 4 लाख 90 हजार के कर्ज का हिसाब लिखा है। जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार का कहना है कि चेतन की मौत से ‘पद्मावती’ विवाद का कोई कनेक्शन नहीं है। प्रारंभिक तौर पर ये आत्महत्या का मामला दिख रहा है, लेकिन पूरी बात जांच के बाद ही सामने आएगी।

परिजनों को हत्या का शक

मृतक के भाई रतन सिंह का भी कहना है कि चेतन न तो कभी फिल्म देखता था और न ही कभी पद्मावती को लेकर चर्चा की। इसलिए उसकी हत्या होने की आशंका है। हमें हत्या का ही अंदेशा है और उसकी जांच होनी चाहिए। वह कभी नाहरगढ़ नहीं गया और गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक परिवार के साथ था, लेकिन रात के बाद कई बार फोन करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Case of hang dead body from Nahargarh fort : family said - Not suicide, it was murdered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, case of hang dead body from nahargarh fort, nahargarh fort jaipur, suicide case, murder case, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved