जयपुर। कठुआ और उन्नाव में बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं के विरोध में एवं केंद्र सरकार को सदबुद्धि देने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में शुक्रवार को जयपुर के अमर जवान ज्योति पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च किया। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से एआईसीसी महासचिव मोहन प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष-रामेश्वर डूडी एवं बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं की संख्या बड़ी तादाद में रही। जयपुर के नागरिकों में कठुआ और उन्नाव में हुए दुष्कर्म के बाद भारी आक्रोश है।
इस मौके पर एआईसीसी महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जिम्मेवारियों से नही बच सकते, उन्हें आगे आकर दुष्कर्म की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने के लिए जनता को विश्वास दिलाना होगा।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope