जयपुर। अलवर-अजमेर लोकसभा क्षेत्र और मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए जोर-शोर के किया जा रहा चुनाव प्रचार अब थम गया है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने इन क्षेत्रों में रोड शो और जनसंपर्क में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में 29 जनवरी को मतदान होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए अजमेर-अलवर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किए। इसके अलावा कई आमसभाएं भी कीं। अब 29 जनवरी को मतदान के बाद दोनों पार्टियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा और 1 फरवरी को परिणाम आने के बाद दोनों पार्टियों के भाग्य का फैसला होगा।
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने रखी मांगें
कपिल सिब्बल ने कहा- कांग्रेस छोड़ दी, निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
Daily Horoscope