जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा प्रस्तुत 2018-19 के बजट को सर्वांगीण विकास का अभूतपूर्व बजट बताते हुए कहा है कि इससे भारत विश्व की आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का यह ऎसा बजट है, जिसमें गरीब-किसान के कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए देश के दीर्घकालीन विकास पर जोर दिया गया है। उन्होंने बजट में खेती की लागत कम करने और उपज का अधिकतम लाभ दिलाने के प्रावधानों को किसानों के लिए वरदान बताते हुए इसमें किसानों के कल्याण के जरिए देश के सुनियोजित विकास के लिए पहल की गई है।
उन्होंने बजट में प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और संबंधित अवसंरचना में निवेश की गति में तेजी लाने के लिए चार वर्षों में 1,00,000 करोड़ रुपए के कुल निवेश को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इन प्रस्तावों से आने वाले समय में देश में शिक्षा का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। देश शैक्षिक बुलंदियों को छुएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope