• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में बेलगाम हुए भ्रष्टाचार व अपराध के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : पायलट

jaipur news : BJP government responsible for corruption and crime in the rajasthan : sachin Pilot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्यवस्था के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार बताया है।

पायलट ने कहा कि गत चार वर्षों से प्रदेश में हर श्रेणी के अपराधों में वृद्धि हुई है और जनता में इतना भय हो गया है कि आमजन सरकार व पुलिस प्रशासन पर विश्वास खो चुके हैं। राजधानी में गत महिनों में बैंक लूट के प्रकरण जिस प्रकार संज्ञान में आए हैं, उनसे स्पष्ट हो गया है कि अपराधी प्रदेश को लूट-डकैती के लिए आसान लक्ष्य मान रहे हैं।

विधानसभा में सत्ता व विपक्ष के विधायकों ने प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ समझौता किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त कर विरोध दर्ज करवाया है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि जिस अपराध के बढ़ने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस निरंतर चार वर्षों तक सरकार को जगाती रही, उसकी सरकार ने अनदेखी कर जनता के साथ घोर अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि राजधानी के सी-स्कीम में जांबाज पुलिस कर्मी ने बैंक डकैती के प्रयास को विफल किया है, परन्तु दुर्भाग्य यह है कि इस साहसिक कृत्य के बावजूद राजधानी की पुलिस डकैती को अंजाम देने का प्रयास करने वाले लुटेरों को अब तक नहीं खोज पाई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण पुलिस प्रशासन में भी भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है। इस मुद्दे पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सरकार को घेरकर साबित कर दिया है कि जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विभाग में भी भाजपा की भ्रष्ट नीति के कारण भ्रष्टाचार संस्थागत हो गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार व गृह विभाग के मंत्री जनता की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करने की स्थिति में नहीं हैं और विधानसभा में जवाबदेही से बच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता ने कई कारणों से उप चुनाव में नकारा, जिनमें प्रमुख रूप से बिगड़ी कानून-व्यवस्था रहा। मुख्यमंत्री को खुद प्रदेश की जनता को स्पष्ट करना चाहिए कि क्यों भाजपा सरकार अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है और क्या वजह है कि भ्रष्टाचार के मामलों के सार्वजनिक हो जाने के बाद भी मंत्रियों को संरक्षण दिया जा रहा है और उनके खिलाफ कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : BJP government responsible for corruption and crime in the rajasthan : sachin Pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, bjp government, corruption in rajasthan, crime in rajasthan, rajasthan pradesh congress committee president sachin pilot, rajasthan government, corruption in police administration, loot cases in rajasthan, axis bank robbery in jaipur, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, एक्सिस बैंक डकैती जयपुर, राजस्थान में लूट के मामले, पुलिस प्रशासन में भ्रष्टाचार, राजस्थान में अपराध, भाजपा सरकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved