• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 18

अटल बिहारी वाजपेयी में थी ये खूबी, इसलिए काफी चर्चित रहे

जयपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक बार नहीं तीन बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। वे सिर्फ नेता ही नहीं थे, बल्कि साहित्यकार भी थे। राजनेता के रूप में वे इतने चर्चित नहीं रहे, जितने अपनी कविताएं के लिए चर्चित रहे। वे खुद कविताएं भी लिखते भी थे और कई मंचों से उनका पाठ भी कर चुके थे। इतना ही नहीं वे संसद में भी कविताओं का पाठ कर चुके थे। उनकी कविताओं का एल्बम भी आ चुका है, जिन्हें जगजीत सिंह ने भी आवाज दी है। उनके निधन से साहित्य प्रेमियों को भी गहरा आघात लगा है। वर्ष 1988 में जब वे किडनी के इलाज के लिए अमेरिका गए तो साहित्यकार धर्मवीर भारती को पत्र लिखा। उस पत्र में उन्होंने मौत की आंखों में झांककर 'मौत से ठन गई..' कविता के जरिये अपनी बात लिखी थी।वाजपेयी की कविताएं जीवन का नजरिया भी हैं..

उनकी कविता के कुछ अंश...
मौत से ठन गई
ठन गई!
मौत से ठन गई!
जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,
रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई.
मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं.
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?
तू दबे पांव, चोरी-छिपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आज़मा.
मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र,
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर.
बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं,
दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं.
प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला.
हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए.
आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भंवरों की बांहों में मेहमान है.
पार पाने का क़ायम मगर हौसला,
देख तेवर तूफ़ां का, तेवरी तन गई.
मौत से ठन गई.
-----

हिरोशिमा की पीड़ा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Atal Bihari Vajpayee was famous for poetry rather than politician
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: atal bihari vajpayee, jaipur news, poetry, former prime minister, atal bihari vajpayee death, atal bihari vajpayee funeral, atal bihari vajpayee passes away, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved