जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री बार-बार अधिकारी-कर्मचारियों को मौखिक चेतावनी दे रहे हैं, जो राजकार्य में बाधा डालने जैसा है। उनके बयानों से अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने के प्रयासों की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत अपनी नौजवानी को याद करके सचिन पायलट के साथ प्रतिद्वंद्विता को उजागर कर रहे हैं। दिल्ली में बैठकर बयान जारी करने वाले गहलोत सत्ता पाने के लिए ‘मुंगेरीलाल’ के सपने देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को मीडिया से कही। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत भी पत्रकारों से मुखातिब हुए।
राठौड़ ने कहा कि देश में पहली बार भाजपा सरकार ने राजस्थान में 2015 में भू-आवंटन नीति बनाई गई, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए भू-आवंटन के लिए नीति बनाई गई। इस नीति में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया है। इस नीति के तहत जयपुर में 6 हजार वर्गमीटर का भूखंड डीएलसी दर के साथ 15 प्रतिशत आरक्षित दर अधिक देने पर भूखंड का आवंटन, संभाग स्तर पर 3 हजार वर्गमीटर का भूखंड डीएलसी दर के साथ 15 प्रतिशत आरक्षित दर अधिक देने पर भूखंड आवंटन, जिला स्तर पर 2 हजार वर्गमीटर का भूखंड डीएलसी दर के साथ 15 प्रतिशत आरक्षित दर अधिक देने पर भूखंड आवंटन आवेदन करने पर दिया जाएगा, उसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने संपूर्ण पारदर्शिता अपनाते हुए नियमों के तहत जिलों में भूखंडों के लिए आवेदन किया है।
गहलोत की छवि विधानसभा में सबसे कम बोलने, जनता से सबसे कम संवाद की
राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुरुआत से ही सरकार आपके द्वार, आपका जिला-आपकी सरकार, जनसंवाद कार्यक्रम आदि सुनवाइयों के अतिरिक्त स्वयं प्रत्येक विधानसभा में जाकर एक-एक दिन रुककर सभी योजनाओं का आंकलन कर रही हैं, जनता से संवाद कर रही हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सबसे कम जनता के बीच में जाने वाले नेता, विधानसभा में सबसे कम बोलने वाले एवं पिछले साढ़े चार वर्षों में किसी भी आंदोलन का नेतृत्व नहीं करने वाले नेता की छवि के रूप में सामने आई है। यह इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस के आलाकमान ने अक्षमता के कारण राजस्थान में गुटबाजी के चलते उन्हें राजस्थान की राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाया।
राज्य में सरकार का शानदार पेयजल प्रबंधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope