• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अधिकारियों में आतंक फैलाने का प्रयास नहीं करें गहलोत : राठौड़

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री बार-बार अधिकारी-कर्मचारियों को मौखिक चेतावनी दे रहे हैं, जो राजकार्य में बाधा डालने जैसा है। उनके बयानों से अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने के प्रयासों की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत अपनी नौजवानी को याद करके सचिन पायलट के साथ प्रतिद्वंद्विता को उजागर कर रहे हैं। दिल्ली में बैठकर बयान जारी करने वाले गहलोत सत्ता पाने के लिए ‘मुंगेरीलाल’ के सपने देख रहे हैं।


यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को मीडिया से कही। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत भी पत्रकारों से मुखातिब हुए।

राठौड़ ने कहा कि देश में पहली बार भाजपा सरकार ने राजस्थान में 2015 में भू-आवंटन नीति बनाई गई, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए भू-आवंटन के लिए नीति बनाई गई। इस नीति में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया है। इस नीति के तहत जयपुर में 6 हजार वर्गमीटर का भूखंड डीएलसी दर के साथ 15 प्रतिशत आरक्षित दर अधिक देने पर भूखंड का आवंटन, संभाग स्तर पर 3 हजार वर्गमीटर का भूखंड डीएलसी दर के साथ 15 प्रतिशत आरक्षित दर अधिक देने पर भूखंड आवंटन, जिला स्तर पर 2 हजार वर्गमीटर का भूखंड डीएलसी दर के साथ 15 प्रतिशत आरक्षित दर अधिक देने पर भूखंड आवंटन आवेदन करने पर दिया जाएगा, उसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने संपूर्ण पारदर्शिता अपनाते हुए नियमों के तहत जिलों में भूखंडों के लिए आवेदन किया है।

गहलोत की छवि विधानसभा में सबसे कम बोलने, जनता से सबसे कम संवाद की

राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुरुआत से ही सरकार आपके द्वार, आपका जिला-आपकी सरकार, जनसंवाद कार्यक्रम आदि सुनवाइयों के अतिरिक्त स्वयं प्रत्येक विधानसभा में जाकर एक-एक दिन रुककर सभी योजनाओं का आंकलन कर रही हैं, जनता से संवाद कर रही हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सबसे कम जनता के बीच में जाने वाले नेता, विधानसभा में सबसे कम बोलने वाले एवं पिछले साढ़े चार वर्षों में किसी भी आंदोलन का नेतृत्व नहीं करने वाले नेता की छवि के रूप में सामने आई है। यह इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस के आलाकमान ने अक्षमता के कारण राजस्थान में गुटबाजी के चलते उन्हें राजस्थान की राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाया।

राज्य में सरकार का शानदार पेयजल प्रबंधन




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : ashok Gehlot should not try to spread terror in officers and Personnel : rajendra Rathore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, ashok gehlot, former chief minister ashok gehlot, terror in officers, terror in personnel, minister rajendra rathore, panchayati raj rajendra rathore, statement of rajendra rathore, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजेंद्र राठौड़ का बयान, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved