जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की चतुर्दिक और पारिजात-द्वितीय गैलरीज में गुरुवार को देश के 120 कलाकारों की आर्ट एग्जीबिशन ‘आर्ट थिंकर’ की शुरुआत हुई। चतुर्दिक आर्ट गैलरी में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव अरोड़ा, फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, पूर्व विधायक रणबीर सिंह गुढ़ा, मनीष मेहता, तेजेन्द्र सिंह व भूपेंद्र सिंह राजावत तथा दीप्ति शर्मा ने इस पांच दिवसीय एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चित्रकार पवन टांक, रविन्द्र गुप्ता, आबिद हुसैन, कमल किशोर, संत कुमार विश्नोई, एल.यू. रामानागराम, जाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एग्जिबिशन आर्ट थिंकर की आयोजक इतिका कुमावत एवं अकलीम ने बताया कि वली एण्ड सन्स की ओर से आयोजित इस कला प्रदर्शनी में समसामयिक चित्रकारी, पारंपरिक कला के साथ ही स्कल्पचर्स के मॉडर्न स्वरूप का कलाप्रेमी अवलोकन कर रहे हैं। इस पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी के दौरान देश भर से आए कलाकार वर्कशॉप में लाइव पेंटिंग्स में कैनवास पर विभिन्न विषयों को उकेरेंगे। इस एग्जीबिशन में कलाप्रेमियों को वरिष्ठ कलाकारों के साथ ही यंग आर्टिस्ट्स की कलाकारी देखने को मिलेगी, जिनमें ऑयल मीडियम, एक्रेलिक, वॉटर कलर्स, चारकोल एवं स्कल्पचर आर्ट शामिल हैं।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope