जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त वैभव गालरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को जेडीए के चिन्तन सभागार में भवन मानचित्र समिति (बीपी) की 205वीं बैठक हुई। बैठक में संस्थानिक, मुख्यमंत्री जन आवास योजना एवं मोटल के प्रयोजनार्थ भवन मानचित्रों का अनुमोदन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में भूखण्ड संख्या 04-डी योजना सायपुरा में संस्थानिक प्रयोजनार्थ मानिचत्र, ग्राम भम्भोरिया तहसील सांगानेर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत प्रस्तावित भवन मानचित्र सहित ग्राम कुकस, तहसील आमेर पर प्रस्तावित मोटल भवन के मानचित्र का भी अनुमोदन किया गया।
बैठक में जेडीए सचिव अर्चना सिंह, अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, अतिरिक्त आयुक्त (भूमि) पुनम प्रसाद सागर, सलाहकार (आयोजना) लवंग शर्मा, ए.सी.टी.पी. बीपीसी (बी.पी.) नीरज तिवाड़ी एवं संबंधित उपायुक्त उपस्थित थे।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
शक्तिशाली भूकंप के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान में 9मौत
Daily Horoscope