जयपुर। सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने एवं दुघर्टना में घायल होकर इस दर्दनाक अनुभव से गुजर चुके लोगों का दर्द बांटने के लिए रविवार को शास्त्री नगर के साइंस पार्क में वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार जनों, परिचितों ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा नियमों का ध्यान रखने, स्वयं सुरक्षित रहने और अपनों को सुरक्षित रखने के साथ सड़क नियमों का पालन करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि विश्वभर में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को याद करने एवं घायल हुए पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए हर वर्ष नवम्बर माह के तीसरे रविवार को वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे मनाया जाता है। इस दिन पीड़ितों को स्मरण करने के साथ-साथ उनके परिवार, दोस्तों व सभी अन्य लोग, जो इन दुर्घटनाओं से प्रभावित हुए हैं, को स्मरण कर तथा आपातकालीन सेवाओं का धन्यवाद किया जाता है ।
गुजरात में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का थामा दामन
उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर भाजपा में मंथन, विरोधी दलों के स्टैंड का है इंतजार
कोलकाता पुलिस ने CM आवास में घुसपैठ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की
Daily Horoscope