जयपुर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर के अधिवक्ताओं की ओर से सोमवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। यह बहिष्कार सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हाल ही लिए गए वकीलों के हड़ताल पर नहीं जाने संबंधी निर्णय के विरुद्ध किया जाएगा। इस निर्णय को लेकर पूरे देश के 16 लाख अधिवक्ताओ में रोष है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा का कहना है कि यह निर्णय न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन है, बल्कि अधिवक्ता समुदाय की आवाज को दबाने वाला निर्णय है, जो आमजन के अधिकारों के लिए आवाज उठाता है। उन्होंंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर न्यायिक कार्यों के बहिष्कार के साथ वकीलों की जायज मांगों व अधिकारों के संबंध में मुख्य न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जयपुर को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई, सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope