• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा

jaipur news : Additional Chief Secretary veenu gupta reviewed the progress of health services in jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन के वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की जिलावार समीक्षा की। उन्होंने जिलों में मौसमी बीमारियों, निशुल्क दवा व जांच योजना, अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, हीमोडायलिसिस सेवा, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, नियमित टीकाकरण सहित मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों में जिलावार प्रगति की जानकारी ली।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मौसमी बीमारियों के संक्रमण नियंत्रण के लिए पॉजीटिव मरीजों के घरों के आसपास स्क्रीनिंग कार्य में गंभीरता बरतने एवं जिला अधिकारियों द्वारा फील्ड मॉनीटरिंग कर हाउस-टू-हाउस स्क्रीनिंग की क्रॉस चैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जयपुर एवं जोधपुर में सघन आबादी वाले क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू संक्रमण की फील्ड विजिट में प्राप्त विभिन्न गैप दूर करने के बाद इन जिलों में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव कैसेज में कमी दर्ज की गई है।

गुप्ता ने राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन के अधिक से अधिक कैम्प आयोजित कर विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में प्रशिक्षित नेत्र रोग सर्जनों की सेवाएं लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में उदयपुर, बीकानेर, अजमेर एवं पाली जिलों को मोतियाबिंद के 100 फीसदी लक्ष्य अर्जित करने पर बधाई दी एवं कम उपलब्धि वाले जिलों को अंधता नियंत्रण में सहयोग प्रदान करने योग्य स्वयंसेवी संस्थानों का सहयोग प्राप्त मोतियाबिंद के कैम्पों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए गंभीरतापूर्वक सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों में हीमोडायलिसिस उपचार सेवा की समीक्षा भी की एवं निर्माणाधीन हीमोडायलिसिस यूनिट्स को यथाशीघ्र तैयार करवाकर इनकी सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की जिलावार जानकारी ली। अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एल.एन.सोनी ने राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध दंत चिकित्सा, कैंसर सहित अन्य सामान्य सर्जरी के मरीजों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस उपचार उपलब्ध कराने में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल एम.पी.शर्मा, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के.माथुर, निदेशक एड्स डॉ. एस.एस. चौहान, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राकेश शर्मा, समस्त परियोजना निदेशक व नोडल अधिकारी तथा संभागीय संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ, पीएमओ, आरसीएचओ एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Additional Chief Secretary veenu gupta reviewed the progress of health services in jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, additional chief secretary veenu gupta, medical and health department rajasthan, national blindness control program, health secretary and mission director nhm naveen jain, bhamashah health insurance scheme, rmscl, review meeting, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आरएमएससीएल, समीक्षा बैठक, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved