जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। ऎसे में सभी राजनीतिक दल मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग कर पात्र व्यक्तियों के ज्यादा से ज्यादा नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाएं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को शासन सचिवालय में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के क्रम में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भगत ने कहा कि इस बार आम मतदाताओं और दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों पर बेहतरीन आधाभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर से लेकर नेत्रहीन मतदाताओं के लिए आयोग पहली बार ब्रेल पद्धति पर आधारित मतदाता पहचान पत्र लाने की तैयारी कर रहा है।
उन्होंने इस अवसर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है ईवीएम और वीवीपैट के बारे में हर मतदाता इतना जागरुक रहे कि शंका की कोई गुंजाइश ही नहीं रहे।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope