• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश में ‘स्वच्छ शहर योजना’ हो लागू : गोयल

jaipur news : ACS Pawan Kumar Goyal reviewed various projects Operated by the Autonomous  Government Department - Jaipur News in Hindi

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने मंगलवार को सचिवालय में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं कि समीक्षा की। गोयल ने अधिकारियों के साथ अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत योजना), स्मार्ट सिटीज मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), ह्वदय, प्रधानमंत्री जन आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अन्नपूर्णा रसोई योजना, एनर्जी सेविंग परियोजना एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एवं आरओबी/आरयूबी परियोजना आदि की समीक्षा की।

योजनाओं की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश में ‘स्वच्छ शहर योजना’ लागू की जाए तथा राज्य की स्वच्छतम नगरीय निकायों में से एक नगर निगम, एक नगर परिषद व एक नगर पालिका को पुरस्कृत किया जाए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत नगरीय निकायों को अपने-अपने शहर को आवारा पशुओं एवं कचरे से मुक्त करना होगा एवं नागरिक जन सुविधाएं शौचालय, मूत्रालय आदि साफ रखने होंगे। योजना की अवधि 3 माह होगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान शहरी आधारभूत संरचना नवीनीकरण परियोजना (आर.यू.आई.आर.पी.) परियोजना के तहत अम्बेडकर भवनों के निर्माण का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण किया जाए, साथ ही श्मशान-कब्रिस्तान विकास कार्यों व स्मार्ट टॉयलेट व सड़कों एवं जल निकासी के कार्यों में तेजी लाई जाए और कार्यों में गुणवत्ता रखते हुए पारदर्शिता से कार्य किए जाएं। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा के दौरान आमजन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये। नगरीय निकाय क्षेत्रों में यदि नाले या मैनहोल खुला हो तो ढंकवाया जाए तथा गड्ढों को भरवाया जाए और स्ट्रीट लाइट खराब होने पर शिकायत का इंतजार न करें, तुरंत ठीक करवाएं।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुका है तथा 161 नगरीय निकाय केन्द्र सरकार की क्यू.सी.आई. टीम द्वारा खुले में शौच मुक्त घोषित की जा चुकी है। ह्वदय योजना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक आर.के.विजयवर्गीय ने बताया कि 35 करोड़ रुपए की विरासत संरक्षण योजना अजमेर व पुष्कर में जारी है। योजना के तहत ऎतिहासिक भवनों का संरक्षण, सुभाष उद्यान का विकास, अजमेर व पुष्कर में हेरिटेज वॉक-वे का निर्माण, जयपुर-अजमेर मार्ग का विकास आदि कार्य पूर्णता की और है।
इस अवसर पर निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा, कार्यकारी निदेशक रूडसिको मुनीष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर स्मार्ट सिटी हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी सुरेश ओला, उपनिदेशक (क्षेत्रीय) अजमेर संभाग के.के.शर्मा, मुख्य अभियन्ता एस.के. गोयल, अतिरिक्त परियोजना निदेशक आरयूआईडीपी जी.एस.हाड़ा, परियोजना हाउसिंग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता रूडसिको मनोज सोनी, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता रूडसिको हेमन्त शर्मा, परियोजना निदेशक एस.आर.मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता उदयपुर स्मार्ट सिटी अरुण व्यास व अन्य तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : ACS Pawan Kumar Goyal reviewed various projects Operated by the Autonomous Government Department
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, acs pawan kumar goyal, projects, autonomous government department rajasthan, review meeting, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान, एसीएस पवन कुमार गोयल, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved