• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

‘पाठ्यक्रम ऐसा हो, जिससे डिप्लोमा लेकर निकलने वाले युवाओं को तत्काल मिले रोजगार’

जयपुर। राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के पंवार ने अकादमिक परिषद के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे ऎसा पाठ्यक्रम तैयार करें, जिससे विश्वविद्यालय से संबद्ध शिक्षण संस्थाओं से डिग्री, डिप्लोमा लेकर निकलने वाले युवाओं को तत्काल रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य ही युवकों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ना है।

कुलपति डॉ. पंवार गुरुवार को विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राजस्थान कौशल व आजीविका मिशन भवन में आयोजित इस अकादमिक परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के डीन, अकादमिक परिषद के सदस्य, प्रमुख शिक्षाविद एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक मौजूद थे।

कुलपति ने अकादमिक परिषद को बताया कि नया शैक्षणिक सत्र इसी माह से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय द्वारा 22 संस्थाओं को प्रोविजनल एफिलेशन दिया गया है, जिनके द्वारा 131 कोर्सेज चलाने के लिए संबद्धता चाही गई है। लगभग 4000 विद्यार्थियों द्वारा इन शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया गया है और प्रदेश की लगभग 50 और संस्थाओं ने विश्वविद्यालय में संबद्धता के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही एक कमेटी द्वारा इन संस्थाओं का भौतिक सत्यापन कराकर संबद्धता देने की कार्रवाई शुरू करेगा।

कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त विभिन्न डीन द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज के बारे में दिए गए सुझावों एवं वार्षिक कलेन्डर पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव देवेन्द्र शर्मा ने बैठक के कार्य विवरण के संबंध में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Academic Council meeting of Rajasthan ILD Skills University in jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, academic council meeting, rajasthan ild skills university in jaipur, skill training, rajasthan skill and livelihood mission, vice chancellor dr lalit k panwar, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय जयपुर, राजस्थान कौशल व आजीविका मिशन, कुलपति डॉ ललित के पंवार, अकादमिक परिषद, कौशल प्रशिक्षण, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved