• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जीका वायरस प्रभावित अलग-अलग क्षेत्रों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर रहे हैं 330 चिकित्सा दल

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में जीका सहित मौसमी बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू इत्यादि की समीक्षा की।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने बताया कि जयपुर में जीका वायरस का पहला केस सामने आते ही शास्त्रीनगर में स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस समय लगभग 330 टीमें घर-घर जाकर सर्वे करने के साथ ही एंटीलार्वा कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख घरों का सर्वेक्षण कर ढाई लाख से अधिक कंटेनर्स में एंटीलार्वा कार्रवाई की गई है। बुखार पीड़ितों व गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकीय सलाह पर सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है। अब तक 1 हजार 187 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 80 पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन चौथाई व्यक्तियों में अब लक्षण नहीं हैं और वे रिकवर हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमों ने शहर का विस्तार से दौरा कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही रोकथाम कार्रवाई को पूर्णतः उपयुक्त बताते हुए संतोष व्यक्त किया है। पूणे की वायरोलॉजी लैब से भी टीम आई है और यह टीम जीका वायरस का विस्तार से अध्ययन कर रही है।


स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि शहर के 15 कॉलेजों के प्रिंसीपल व होस्टल वार्डनों के साथ कार्यशाला आयोजित कर उनके विद्यार्थियों को जागरूक कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम में सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही 850 से अधिक शिक्षण संस्थानों का सहयोग लेकर जीका वायरस पर नियंत्रण करने का प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के 4 अधिकारियों ने शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें विस्तृत जानकारियां दी हैं। जीका से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जीका, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य मच्छरजनित रोगों से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मच्छरों की रोकथाम में सहयोग करने की जरूरत रहती है। स्वास्थ्य विभाग भरपूर प्रयास कर रहा है और आमजनता से मच्छरों की रोकथाम में सक्रिय सहयोग भी अपील की गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : 330 medical teams doing Screening of door-to-door in Zika virus affected areas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, medical teams, door-to-door screening, zika virus, additional chief secretary medical and health veenu gupta, acs venu gupta, health secretary and mission director nhm naveen jain, medical and health minister kalicharan saraf, medical and health department rajasthan, seasonal diseases, dengue, chickengunia, swine flu, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, मौसमी बीमारियां, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता, एसीएस वीनू गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, मौसमी बीमारी, डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, जीका वायरस, स्क्रीनिंग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved