जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में जीका सहित मौसमी बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू इत्यादि की समीक्षा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने बताया कि जयपुर में जीका वायरस का पहला केस सामने आते ही शास्त्रीनगर में स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस समय लगभग 330 टीमें घर-घर जाकर सर्वे करने के साथ ही एंटीलार्वा कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख घरों का सर्वेक्षण कर ढाई लाख से अधिक कंटेनर्स में एंटीलार्वा कार्रवाई की गई है। बुखार पीड़ितों व गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकीय सलाह पर सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है। अब तक 1 हजार 187 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 80 पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन चौथाई व्यक्तियों में अब लक्षण नहीं हैं और वे रिकवर हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमों ने शहर का विस्तार से दौरा कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही रोकथाम कार्रवाई को पूर्णतः उपयुक्त बताते हुए संतोष व्यक्त किया है। पूणे की वायरोलॉजी लैब से भी टीम आई है और यह टीम जीका वायरस का विस्तार से अध्ययन कर रही है।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि शहर के 15 कॉलेजों के प्रिंसीपल व होस्टल वार्डनों के साथ कार्यशाला आयोजित कर उनके विद्यार्थियों को जागरूक कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम में सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही 850 से अधिक शिक्षण संस्थानों का सहयोग लेकर जीका वायरस पर नियंत्रण करने का प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के 4 अधिकारियों ने शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें विस्तृत जानकारियां दी हैं। जीका से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जीका, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य मच्छरजनित रोगों से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मच्छरों की रोकथाम में सहयोग करने की जरूरत रहती है। स्वास्थ्य विभाग भरपूर प्रयास कर रहा है और आमजनता से मच्छरों की रोकथाम में सक्रिय सहयोग भी अपील की गई है।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope