जयपुर। राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और विरासत को जानने के लिए यूएसए, ब्राजील, स्पेन, इंग्लैंड, पोलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन और कनाडा सहित 10 देशों से 30 पत्रकार और ब्लॉगर्स राजस्थान के दौरे पर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आवश्यक पर्यटन स्थान के रूप देने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग प्रयासों में जुटा हुआ है। इसी के चलते काफी संख्या में विदेशी पत्रकार, ब्लॉगर्स, लेखक एवं प्रख्यात व्यक्तियों को राजस्थान भ्रमण के लिए अभूतपूर्व सुविधाएं दी जा रही हैं, जो पहले कभी नहीं दी गईं।
इस दल के 15 सदस्य राजस्थान के वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय स्थानों का भ्रमण पैलेस ऑन व्हील ट्रेन से कर रहे हैं, जबकि शेष 15 सदस्य प्रदेश के अतुलनीय पर्यटन स्थलों और जयपुर के आसपास के दृश्यों को हॉट एयर बलून से अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।
राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने इन विदेशी यात्रियों से मुलाकात करने के बाद कहा कि हम राजस्थान को विश्व मानचित्र पर पेश करने के लिए अपना ध्यान पूरी तरह केन्द्रित कर रहे हैं और राजस्थान पर्यटन की अंतर्निहित शक्तियों- आश्चर्यजनक परिदृश्य, अद्वितीय विरासत एवं विशिष्ट संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग का प्रयास है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान को पूरे विश्व के मानचित्र लाना है और विभिन्न देशों से आए 30 पत्रकार एवं ब्लॉगर्स इसी का एक उदाहरण हैं।
हाल ही आयोजित हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के अवसर पर राजस्थान पर्यटन ने यात्रा करने वाले लेखकों, उपन्यासकारों एवं संगीतकारों के अनुभव जाने हैं। एन्थनी हॉरोविट्ज (नॉवलिस्ट एवं हॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर), डेविड ग्रे (अंग्रेजी गायक एवं गीतकार) सहित अन्य से उनकी रणथंभौर, जैसलमेर और जोधपुर यात्राओं के अनुभवों को साझा किया।
भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीज़ा सेवाएं निलंबित की ,कनाडा के नागरिक फ़िलहाल भारत नहीं आ सकेंगे
चीन पर लोक सभा में राजनाथ सिंह और अधीर रंजन के बीच तीखी बहस
कनाडा में गैंगेस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या,लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
Daily Horoscope