• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर व बांसवाड़ा में हैं 115 मिलियन टन स्वर्ण संसाधन

jaipur news : 115 million tonnes of gold reserves in Udaipur and Banswara! - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा व उदयपुर जिले में 114.78 मिलियन टन स्वर्ण संसाधन होने का अनुमान है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की ताजा खोज में इन जिलों के भूकिया-डगोचा क्षेत्र में स्वर्ण संसाधन होने का पता चला है। कमालपुरा, नीम का थाना एवं मुंडियावास खेड़ा खंड में भी सोने और तांबे की खोज का काम प्रगति पर है।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक एन. कुटुम्बा राव ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया को बताया कि अकेले राजपुरा-दरीबा खनिज पट्टी में 356.47 मिलियन टन के सीसा-जस्ता के भंडार का पता चला है। इसके अलावा भीलवाड़ा जिले के सलामपुरा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में खोज कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2010 से अब तक राज्य में 81.15 मिलियन टन तांबे के संसाधन का पता लगाया जा चुका है, जिसमें तांबे का औसत स्तर 0.38 प्रतिशत है।

राव ने बताया कि विभाग की ओर से सामरिक महत्व के खनिजों की खोज का काम भी किया जा रहा है। यह कार्य सिरोही जिले के देवा का बेड़ा, सालियों का बेड़ा व बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्रों में हो रहा है। इसी तरह पोटाश व ग्लू़कोनाइट जैसे उर्वरक खनिजों का पता लगाने के लिए नागौर-गंगापुर बेसिन, सवाईमाधोपुर और करौली में ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसमें सफलता मिलने पर देश में उर्वरक खनिजों के आयात पर निर्भरता कम होगी।

विभाग की अन्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए राव ने बताया कि ‘अनकवर इंडिया परियोजना’ के तहत ऐसे खनिजों की खोज की जा रही है, जिनके प्राप्त होने का भूगर्भ पट्टी पर कोई संकेत नहीं हैं। इसके अलावा भूकंप, जीवाश्म और सुदूर संवेदन के क्षेत्र में भी खोज और अनुसंधान कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : 115 million tonnes of gold reserves in Udaipur and Banswara!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, gold reserves in udaipur, gold reserves in banswara, search of indian geological survey, n kutumba rao director general geological survey of india, rajpura-dariba mine, uncover india project, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, अनकवर इंडिया परियोजना, राजपुरा-दरीबा खनिज पट्टी, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक एन कुटुम्बा राव, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की खोज, उदयपुर, बांसवाड़ा, स्वर्ण का भंडार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved