जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत संभाग स्तर पर बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 14 मई को सुबह 9 बजे ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम, महल रोड, जगतपुरा, जयपुर पर प्रशिक्षक-प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
दिनभर चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, वर्तमान सांसद एवं विधायक, समस्त जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष सहित अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष तथा प्रदेश स्तरीय विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व संयोजक भाग लेंगे। शिविर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत, डॉ. सी. पी. जोशी, मोहन प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सहप्रभारी विवेक बंसल, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, देवेन्द्र यादव, तरुण कुमार, गणेश शंकर पाण्डे, सतीश राय, राम पूनियानी एवं संजय झा संबोधित करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली कूच : प्रदर्शन हुआ उग्र, हरियाणा पुलिस ने तीसरे बैरिकेड पर रोका, पुलिस और किसानों के बीच तनाव बढ़ा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope