जयपुर। ‘दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव’ ने फेस्टिवल के 2020 के 250 से अधिक वक्ताओं की सूची जारी की, जिसमें देश-विदेश के श्रेष्ठ नाम शामिल हैं। फेस्टिवल हर साल की तरह इस बार भी वक्ताओं के तौर पर लेखकों, चिंतकों, राजनेताओं, पत्रकारों और लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्तियों की मेजबानी करेगा, जो विभिन्न क्षेत्रों और भाषाओँ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें नोबेल, मैन बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादेमी, रेमन मैग्ससे और साउथ एशियाई लिटरेचर का डीएससी प्राइज प्राप्त करने वाले प्रतिष्ठित लेखक भी शामिल हैं। प्रोग्राम में कला, फैशन व जीवनशैली, जीवनी, बिजनेस व अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, करेंट अफेयर्स, खान, जीवित भाषाएं, काव्य, विज्ञान व तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, लिंग और लेखन प्रक्रिया जैसे विविध विषयों की भरमार होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुछ विशेष सत्रों में नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का सत्र ‘पुअर इकोनॉमिक्स: फाइटिंग ग्लोबल पावर्टी’, शामिल है, जिसमें वह विकसित अर्थव्यवस्था के प्रति अपनी फील्ड-रिसर्च का नजरिया प्रस्तुत करेंगे| वो समझाएंगे कि वास्तविक दुनिया में गरीबी मिटाने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं। हमारी दुनिया को समझने के लिए यह एक प्रेरक सत्र रहेगा।
राजनैतिक दार्शनिक और प्रेरक आनंद गिरिधरदास ने अपनी कामयाब किताब विनर्स टेक आल: द इलीट शरेड ऑफ़ चेंजिंग द वर्ल्ड में उच्च वर्ग की पड़ताल की है| किताब ‘दुनिया बदलने में’ विश्व के रईसों के प्रयास पर रौशनी डालती है। आनंद गिरिधरदास से उद्यमी और निवेशक मोहित सत्यानंद चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope