• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वतंत्रता दिवस 2024 : प्रदेश के 87 पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को मिलेगा राजस्थान पुलिस सेवा पदक देने की घोषणा

Jaipur. Independence Day 2024: Announcement of giving Rajasthan Police Service Medal to 87 police officers and personnel of the state - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के 87 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को राजस्थान पुलिस सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। इनमें 3 पुलिस निरीक्षक एवं कंपनी कमांडर, 8 उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर, 13 सहायक उप निरीक्षक, 41 हैड कांस्टेबल एवं 22 कांस्टेबल शामिल है।


महानिदेशक पुलिस राजस्थान यू आर साहू द्वारा इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए गए है। आदेश के अनुसार यह पदक आगामी वर्ष में राजस्थान पुलिस दिवस परेड के अवसर पर दिए जाएंगे। श्री साहू ने सभी पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

इन्हें मिलेगा राजस्थान पुलिस सेवा पदक

पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के कंपनी कमांडर राजेंद्र सिंह, एसओजी में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, फिंगरप्रिंट ब्यूरो एससीआरबी में पुलिस निरीक्षक रक्षित कोठारी, चतुर्थ बटालियन आरएसी में प्लाटून कमांडर राम सिंह, अपराध शाखा रेंज कार्यालय जोधपुर में उपनिरीक्षक मनीष चौधरी, जिला बांसवाड़ा में उप निरीक्षक रघुवीर सिंह जाट, जीआरपी उत्तर जोधपुर में उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, पुलिस आयुक्तालय जयपुर में उपनिरीक्षक श्रीमती इंद्रा अहलावत, सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर में प्लाटून कमांडर फौरन सिंह, एसडीआरएफ में प्लाटून कमांडर अमर सिंह, जिला राजसमंद में उप निरीक्षक कमलेंद्र सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला श्रीगंगानगर में सहायक उप निरीक्षक राज सिंह, पुलिस लाइन राजसमंद में सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, जोधपुर में सहायक उप निरीक्षक छगनलाल, पुलिस थाना रानोट जिला जैसलमेर में सहायक उप निरीक्षक खुशाल चंद, पुलिस लाइन अजमेर में सहायक उप निरीक्षक राजाराम, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू में सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, पुलिस लाइन अजमेर में सहायक उप निरीक्षक सरफराज मोहम्मद, पुलिस थाना नया शहर बीकानेर में सहायक उप निरीक्षक राम भरोसी, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण जिला जैसलमेर में सहायक उप निरीक्षक खेत सिंह भाटी, जिला प्रतापगढ़ में सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह मीणा, अपराध शाखा सवाई माधोपुर में सहायक उप निरीक्षक तपस्या योगी, जिला जोधपुर ग्रामीण में सहायक उप निरीक्षक हरा राम एवं आरआरएफ जिला जोधपुर ग्रामीण में सहायक उपरीक्षक गणेश राम शामिल है।

इसी प्रकार तीसरी बटालियन आरएसी के हैड कांस्टेबल होशियार सिंह, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर में हैड कांस्टेबल चतुर सिंह, हाड़ी रानी महिला बटालियन आईआर अजमेर में हैड कांस्टेबल मोहनलाल मीणा, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर में हैड कांस्टेबल कर्ण बहादुर सोनी, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर में हैड कांस्टेबल रामबाबू, आठवीं बटालियन आरएसी आईआर दिल्ली में हैड कांस्टेबल बीर सिंह, आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली में हैड कांस्टेबल बलदेव सिंह, आरपीटीसी जोधपुर में हैड कांस्टेबल करण सिंह, पुलिस आयुक्तालय जयपुर में हैड कांस्टेबल घासीराम, पुलिस लाइन झुंझुनू में हैड कांस्टेबल आत्म प्रकाश खैरवाल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल अलवर में हैड कांस्टेबल विजय सिंह, पुलिस कमांडो ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर में हैड कांस्टेबल गोरखाराम, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में हैड कांस्टेबल पैप सिंह, 11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली में हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में हैड कांस्टेबल रामनिवास, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर में हैड कांस्टेबल संपत लाल, थाना सुल्ताना जिला झुंझुनू में हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कार्यालय उपाधीक्षक एससी एसटी सेल अजमेर में हैड कांस्टेबल ओम नारायण मेघवाल, पुलिस आयुक्तालय जयपुर में हैड कांस्टेबल जल सिंह, कार्यालय एससी एसटी सेल जैसलमेर में हैड कांस्टेबल गोरखाराम, थाना नाचना जिला जैसलमेर में हैड कांस्टेबल हीरा राम, थाना भवानी मंडी झालावाड़ में हैड कांस्टेबल शेर सिंह, पुलिस लाइन चूरू में हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, एसओजी जयपुर में हैड कांस्टेबल जितेंद्र शर्मा, कार्यालय महानिरीक्षक अजमेर में महिला हैड कांस्टेबल संगीता चौधरी, कार्यालय पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर में हैड कांस्टेबल रामावतार मीना, सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर में हैड कांस्टेबल चन्द सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक झालावाड़ में हैड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक अजमेर में हैड कांस्टेबल नवीन गौड़, कार्यालय पुलिस अधीक्षक अजमेर में हैड कांस्टेबल कमलेश, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर में हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर में हैड कांस्टेबल नीरज गुप्ता, दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर में हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मीणा, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर में हैड कांस्टेबल बाबूराम, कार्यालय पुलिस आयुक्त जोधपुर में हैड कांस्टेबल भीम सिंह, पांचवी बटालियन आरएसी में हैड कांस्टेबल हनुमान लाल सेवदा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक बारां में हैड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, साइबर सेल जैसलमेर में हैड कांस्टेबल भीमराव सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक अलवर में हैड कांस्टेबल प्रीतम सिंह, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में हैड कांस्टेबल संदीप कटेवा एवं जिला प्रतापगढ़ में हैड कांस्टेबल सांवरमल बघाला का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur. Independence Day 2024: Announcement of giving Rajasthan Police Service Medal to 87 police officers and personnel of the state
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, independence day, 2024, announcement, giving, rajasthan, police, service medal, 87, police officers, personnel, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved