जयपुर। राजस्थान के जयपुर में जेके लोन अस्पताल में रविवार देर रात शार्ट सर्किट की वजह से आईसीयू वॉर्ड में धुंआ उठने लगा। जिस कारण वहां आग लगने जैसी स्थिति हो गई। इस दौरान वार्ड में मौजूद भर्ती बच्चों का दम घुटने लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, हादसे के वक्त अस्पताल के करीब आईसीयू वार्ड में 25 बच्चे मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना के दौरान वार्ड में मौजूद सभी बच्चों को तीसरे मंजिल पर स्थित आईसीयू में शिफ्ट किया गया। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
मिल रही जानकारी के अनुसार जेके लोन अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित आईसीयू वार्ड में स्थित एक कमरे में शार्ट सर्किट हुआ था। इस दौरान से वार्ड में धुंआ उठने लगा। इस दौरान सभी बच्चों को पहले इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया। घटना की जानकारी के बाद जयपुर के चीफ फायर ऑफिसर मौके पर पहुंचे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope