• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर समारोह-2024 : खम्मा घणी, भवई, चरी नृत्यों ने दर्शकों का मोहा मन, तालियों से गूंजा मसाला चौक

Jaipur Festival-2024: Khamma Ghani, Bhawai, Chari dances captivated the audience, Masala Chowk echoed with applause - Jaipur News in Hindi

जयपुर। रंग बिरंगे सजे धजे परिधानों में नृत्य करते स्कूल एवं कॉलेज के स्टूडेन्ट, तालियों की गडगड़ाहट से गूंजता मसाला चौक जहां महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर भी स्वयं को थिरकने से नहीं रोक पाई यह मौका था जयपुर समारोह-2024 के तहत हो रहे रामनिवास बाग मसाला चौक में आयोजित हो रहे मयूरी इंटर स्कूल, कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता का जहां राजस्थानी, हरियाणवी, कालबेलिया नृत्यों ने सबका मन मोह लिया।


‘‘श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन’’ पर हुई प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया वही ‘‘वन्दे मातरम्’’ पर बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर सभी दर्शकों ने स्टेण्डिंग ओवेशन दिया। हरियाणवी नृत्यों पर Once More की हूटिंग भी हुई। ‘‘खम्मा घणी, पीली लूगड़ी, मनड़े रा, बण ठण देखो’’, जैसे कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही मोनो एक्टिग के जरिये श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, भगतसिंह एवं अन्य प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों की तालिया बंटोरी।

कार्यक्रम की शुरूआत महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, आयुक्त रूकमणि रियाड़, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, सांस्कृतिक समिति चैयरमेन श्रीमती दुर्गेश नन्दनी, चैयरमेन डॉ. मीनाक्षी शर्मा, श्री रमेश चन्द्र सैनी, विकास बारेठ, लक्ष्मण नूनीवाल, शेरसिंह धाकड़, महेन्द्र शर्मा, गोविन्द छीपा सहित अन्य पार्षदों द्वारा की गई।

200 से भी अधिक स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों ने मयूरी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल एवं सामूहिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को मयूरी के मंच पर साकार किया। नगर निगम ग्रेटर का यह अभिनव प्रयास है कि इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी युवा पीढी को जोडकर हमारी संस्कृति को जीवन्त बनाये रखने का यह बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय करते रहना चाहिए जिससे समाज में सकारात्मक सोच व एक नई दिशा मिलती रहती है।

मयूरी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में गु्रप डांस में महारानी कॉलेज एवं बियानी कॉलेज प्रथम, जयश्री पेडीवाल स्कूल द्वितीय एवं कनोडिया पीजी कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। इसके साथ ही सोलो डांस में महारानी कॉलेज प्रथम, डिपार्टमेंट ऑफ म्यूजिक (यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान) एवं बियानी कॉलेज द्वितीय स्थान पर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा जिन्हें महापौर द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मोनो एक्टिंग में कनोडिया कॉलेज प्रथम, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज द्वितीय एवं महारानी कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।

अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बताया कि पत्रिका गेट पर कल सायं 5 बजे से सिम्फनी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें पदमभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट एवं सलिल भट्ट, सुजात हुसैन खान प्रस्तुति देगे। आमजन के लिये प्रवेश निःशुल्क है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur Festival-2024: Khamma Ghani, Bhawai, Chari dances captivated the audience, Masala Chowk echoed with applause
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, festival-2024, khamma, ghani, bhawai, chari, dances, captivated, audience, masala chowk, echoed, applause, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved