• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर की डिजाइनर सुनीता शेखावत ने डिजाइन की नीता मुकेश अंबानी के लिए ज्वैलरी

Jaipur designer Sunita Shekhawat designed jewelery for Nita Mukesh Ambani. - Jaipur News in Hindi

जयपुर, । जयपुर की ज्वैलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत ने रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी के लिए जयपुर की विशेष डिजाइनर ज्वैलरी क्राफ्ट की। सुनीता ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लगन लखवानु समारोह में पहनने के लिए नीता मुकेश अंबानी के लिए विशेष रूप से पद्मप्रिया कलेक्शन डिजाइन किया, जिसने समारोह में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस पावर कपल की आगामी शादी पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है, और सुनीता शेखावत के विशेष कलेक्शन में सजी श्रीमती अंबानी इस सेलिब्रेशन में राजसीता का स्पर्श जोड़ती हैं। यह विशेष कलेक्शन, सुनीता शेखावत का देवी लक्ष्मी के लिए उनके अपार प्रेम का प्रतीक है, जो कि उनके इस कलेक्शन में कमल के फूल और तोते की एक सुंदर रचना के रूप में प्रदर्शित होता है।


अत्यंत शुद्धता और सावधानी के साथ तैयार किया गया पद्मप्रिया कलेक्शन, 22 कैरेट सोने पर चम्पलेव और बारीक गुलाबी मीनाकारी का उत्कृष्ट क्रिएशन है, जो जाम्बियन पन्ना, पोल्की और साउथ सी पर्ल्स से सुसज्जित है। यह कलेक्शन सुनीता शेखावत के कलात्मकता और शिल्प कौशल का प्रमाण है, जिसके लिए वे प्रसिद्ध हैं।

ज्वैलरी ब्रांड 'हाउस ऑफ सुनीता शेखावत' की फाउंडर, सुनीता शेखावत ने नीता मुकेश अंबानी को अपना क्रिएशन पहने हुए देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "श्रीमती अंबानी को हमारे पद्मप्रिया कलेक्शन की शोभा बढ़ाते हुए देखना हमारे लिए बेहद गर्व और सम्मान का क्षण है। उनकी सुंदरता और शिष्टता हमारे क्रिएशन को और चार चांद लगती है। जयपुर की ज्वैलरी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, यह हमारे शहर के लिए भी गौरव का विषय है कि गुलाबी शहर में डिजाइन्ड और निर्मित ज्वैलरी अंबानी परिवार के इस तरह के महत्वपूर्ण सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी है।"

सुनीता ने आगे बताया कि इस कलेक्शन को पर्सनल टच देने के लिए वे स्वयं श्रीमती अंबानी से मिलीं। ज्वैलरी के डिजाइन से लेकर स्कैच पर उनसे चर्चा की। कई मीटिंग्स और चर्चा के बाद उन्होंने इस कलेक्शन को अंतिम रूप दिया।

इस विशेष कलेक्शन का मुख्य आकर्षण पद्मप्रिया हार, झुमके, टीका, कड़ा और जूड़ा पिन है। कलेक्शन का प्रत्येक पीस उत्कृष्टता का प्रतीक है, जिसे पहनने वाले की शोभा और सुंदरता को बढ़ाने के लिए बारीकी के साथ डिज़ाइन किया गया है। बारीक डीटेलिंग और प्रीमियम मटेरियल का उपयोग इस कलेक्शन को वास्तव में असाधारण बनाता है।

पद्मप्रिया कलेक्शन को जीवंत बनाने के लिए प्रत्येक डीजाइन की डीटेलिंग के लिए कई घंटे और दिनों की मेहनत लगी है। सुनीता के डिजाइन पर्फेक्शन के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जहां पारंपरिक शिल्प कौशल और समकालीन का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है।

एक ओर जहां पद्मप्रिया कलेक्शन अपने उत्कृष्ट डिजाइन और शिल्प कौशल के लिए सभी ध्यान आकर्षित कर रहा है, वहीं सुनीता शेखावत पीढ़ियों से बदलते ट्रैंड्स के साथ चलते हुए टाईमलैस पीस का निर्माण करने के लिए सदैव तत्पर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur designer Sunita Shekhawat designed jewelery for Nita Mukesh Ambani.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur designer sunita shekhawat, nita mukesh ambani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved