• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीजीआई का टॉपर डॉक्टर अब है गैंग का सरगना

jaipur ATS arrest Doctor gang head from Rishikesh - Jaipur News in Hindi

जयपुर। छह महीने पहले अलवर में पेशी के दौरान फरार हुए दस हजार के इनामी बदमाश हरियाणा की डॉक्टर गैंग के सरगना डॉक्टर को जयपुर की एटीएस टीम ने शुक्रवार को ऋषिकेष से पकड़ कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस आरोपी को पिछले तीन महीनों से तलाश रही थी। एटीएस की पूछताछ में सामने आया कि उसने उत्तराखंड, यूपी, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र में फरारी काटी।

आरोपी पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मारपीट, फिरौती, लूट, हत्या का प्रयासजैसे 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। हरियाणा में उसकी चीकू गैंग से गैंगवार चलती है। पूर्व में डॉक्टर पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

एटीएस में एसपी विकास कुमार ने बताया कि कुलदीप सिह यादव उर्फ डॉक्टर (30) निवासी खायरा हरियाणा को शुक्रवार को ऋषिकेष से पकड़ कर शनिवार को जयपुर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ उसके तीन साथी भी है। साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। कुलदीप पर अलवर में कार लूट का मुकदमा दर्ज है। इसके चलते वह अलवर जेल में बंद था। 29 अक्टूबर 2016 को कोर्ट में पेशी के दौरान चालानी गार्ड को चकमा देकर अलवर से फरार हो गया था। आरोपी कुलदीप ने हरियाणा के साथ अलवर क्षेत्र में भी कई वारदातें की है।

कुलदीप हरियाणा के महेंद्रगढ़ इलाके में डॉक्टर के नाम से गैंग बना रखी है। उसका वहां की चीकू गैंग से गैंगवार चलता है। कुलदीप शुक्रवार को अपने तीन साथियों के साथ मेरठ से बद्रीनाथ दर्शन को जा रहा था। हरिद्बार में जाने के बाद पता चला कि बद्रीनाथ के पट नहीं खुले हैं। इसके बाद वह ऋषिकेष में अपने साथी की होटल में ठहरा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद शनिवार को एटीएस ने आरोपी कुलदीप को अलवर पुलिस को सौंप दिया। अलवर के किशनगढ़ बास की जेल में राजू ठेहठ के साथ जेल काट चुका है।

पीजीआई का टॉपर रहा है कुलदीप यादव

रोहतक मेडिकल कॉलेज का टॉपर रहा आरोपी डॉक्टर एटीएस ने बताया कि आरोपी कुलदीप यादव रोहतक मेडिकल कॉलेज (पीजीआई) का टॉपर रह चुका। एमबीबीएस फाइनल में उसके गांव खायरा महेंद्रगढ़ में परिवार में जमीन को लेकर विवाद हो गया। परिवार में आपसी रंजिश के चलते 2012 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद डॉक्टर नाम से गैंग खड़ी कर ली। उसकी हरियाणा की कुख्यात चीकू गैंग से गैंगवार चलती है। वह चीकू की हत्या करने के लिए फरार हुआ था। चीकू के जेल में रहते हुए वह उसकी हत्या करने में सफल नहीं हो पाया।

एटीएस की टीम ने शराब तस्करी की नाकाबंदी कर पकड़ा

ऋषिकेश में होटल से निकल कर वह जाने लगा इसी दौरान एटीएस की टीम ने शराब तस्करों की नाकाबंदी का बहाना कर उसे दबोच लिया। एटीएस टीम को सादा कपड़ों में देखकर कुलदीप को लगा किसी गैंग ने दबोच लिया है उसने भागने का प्रयास किया लेकिन एटीएम टीम ने राजस्थान पुलिस होना बताने पर वह सामान्य हुआ।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur ATS arrest Doctor gang head from Rishikesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur ats , arrest, doctor gang head , rishikesh, kuldeep yadav, topper of pgi, topper of rohtak medical college, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved