जयपुर। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंच गए। वे अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। वे उनके सामने इस्तीफे के बारे में विस्तार से अपना पक्ष रखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया गया है कि किरोड़ीलाल मीणा ने एक महीने पहले ही इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज दिया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया था। इस्तीफे का खुलासा होने के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया है, अब उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है।
राजनीतिक गलियारों में किरोड़ी के इस्तीफे के मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीति के जानने वालों का मानना है कि किरोड़ीलाल अपनी बात मनवाने के लिए मुखर हो सकते हैं। उपचुनावों व निकाय चुनावों में भी इसका असर हो सकता है। अगर इस्तीफा मंजूर कर लिया जाता है कि भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनका रिकॉर्ड रहा है कि जनहित के मुद्दों पर वे अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हो सकते हैं।
अब किरोड़ीलाल मीणा दिल्ली में है और आगे की रणनीति वहीं तय होनी है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope